कैंसर इलाज में आईसीआईसीआई बैंक का बड़ा योगदान, टीएमसी को देगी 1200 करोड़
बीकानेर। आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) के लिए 1200 करोड़ रुपए का योगदान देने की प्रतिबद्धता की घोषणा की। टीएमसी देशभर में कैंसर उपचार और अनुसंधान केंद्र चलाने वाली एक प्रमुख संस्था है। किसी भी संगठन द्वारा टाटा मेमोरियल सेंटर को दिया गया यह सबसे बड़ा एकल योगदान है।
आईसीआईसीआई बैंक की सीएसआर शाखा आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ (आईसीआईसीआई फाउंडेशन) इस पहल को लागू करेगी। इस प्रोजेक्ट के 2027 तक पूरा होने की संभावना है। आधुनिक उपकरण और मल्टी-डिसिप्लीनरी टीमों के विशेषज्ञों के साथ ऑन्कोलॉजी ट्रीटमेंट में उत्कृष्टता वाले ये नए केंद्र एक वर्ष में लगभग 25,000 नए रोगियों को एडवांस्ड और एविडेंस बेस्ड थैरेपी प्रदान करेंगे। इस तरह ऑन्कोलॉजी ट्रीटमेंट से संबंधित वर्तमान क्षमता दोगुना हो जाएगी, जिससे देश के कैंसर उपचार के बुनियादी ढांचे को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा मिलेगा।