बीकानेर की डॉ. सुरभि का अमेरिका के सेंट लुईस यूनिवर्सिटी में हुआ चयन
गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुके वाल्मिकी की पुत्री है डॉ. सुरभि
पांच वर्षों के लिए पीजी मय डीए, शिशु रोग विशेषज्ञ मय सुपर स्पेशिलिस्टी शिशु रोग न्यूरोलॉजी में हुआ चयन
बीकानेर। बीकानेर की डॉ. सुरभि वाल्मिकी का चयन एजुकेशनल कमीशन फॉर फोरेन मेडिकल ग्रेजुएट के माध्यम से संयुक्त राज्य अमेरिका के सेंट लुईस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन मिसूरी में 5 वर्ष के पीजी मय डीए, शिशु रोग विशेषज्ञ मय सुपर स्पेशिलिस्टी शिशु रोग न्यूरोलॉजी के लिए किया गया है। सुरभि के पिता गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मुकेश वाल्मिकी ने बताया कि इससे पूर्व डॉ. सुरभि जोधपुर एम्स में एवं कनाडा में शिशु रोग में पीजी कर चुकी है।
डॉ. सुरभि वाल्मिकी के सेंट लुईस यूनिवर्सिटी में चयन होने पर डॉ. संजीव सहगल, जतन दूगड़, महेन्द्र चौपड़ा, सम्पत दूगड़, शिवलाल तेजी, नर्सिंग अधीक्षक मोहनलाल मोदी, डॉ. रेखा मोहता, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. चंद्रप्रभा, डॉ. राजाराम मेघवाल, डॉ. विजयपाल सोनिया, बच्छराज रांका, मनोज कुमावत, सुशील उपाध्याय, सोहनलाल गोदारा, योगिता शर्मा, इचरज पंचारिया, विनोद सोनगरा, परमेश्वर सियाग एवं विकास सोलंकी ने अभिनन्दन किया।