सीएम गहलोत की संवेदनशीलता, तूफान में हुए नुकसान की करेंगे भरपाई
जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में आए आंधी, तूफान व बारिश ने भारी तबाही मचाई है। तेज आंधी से कई घरों पर लगे टीन शेड उड़कर दूर जा गिरे। कई पेड़ तो कई जगह पेड़ों की शाखाएं टूटकर गिर गई। गुरुवार देर रात आए अंधड और तूफान ने कई स्थानों पर लोगों को नुकसान पहुंचाया।
तेज हवा से कई मकानों और दुकानों की चद्दरे, टीन शेड सहित होडिंग, फ्लेक्स उड़ गए। प्रदेश के कई जिलों में आए आंधी, तूफान व बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राज्य सरकार पीडि़तों की हरसंभव सहायता करेगी। इस आपदा में जान गंवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं।
सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी। राज्य में पांच बच्चों सहित 17 लोगों के मरने की खबर है। तूफान में सर्वाधिक मौतें टोंक जिले में हुई है। यहां पर 12 से अधिक लोगों के मरने की खबर है।