जयपुर के मामा-भांजा ने बीकानेर के व्यवसायी के साथ की धोखाधड़ी
अडानी सोलर प्लेट्स के नाम पर दो लाख की ठगी
बीकानेर। वल्लभ गार्डन निवासी राहुल निर्वाण द्वारा जेएनवीसी थाने में जयपुर निवासी हर्ष कुमावत, राहुल कुमावत व मनोज बुडानिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। परिवादी राहुल निर्वाण ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि हर्ष कुमावत व राहुल कुमावत दोनों मामा भानजे हैं।
निर्वाण ने बताया कि उसकी एक सोलर कम्पनी ‘स्काई सोलरÓ के नाम से है तथा सोलर सिस्टम लगाने के लिए अडानी सोलर प्लेट्स की आवश्यकता थी, जिसके अडानी सोलर प्लेट्स खरीदने हेतु इण्डिया मार्ट वेबसाईट पर जानकारी डाली थी। इस दौरान विक्रेता आर. के. इण्डस्ट्रीज के प्रोपराईटर हर्ष कुमावत ने सम्पर्क किया और कहा कि वह अडानी सोलर प्लेट्स उपलब्ध करवा देगा। परिवादी निर्वाण ने बताया कि हर्ष कुमावत की बात पर विश्वास करके उसके खाते में कुल 2,06,500/- रूपए अडानी सोलर प्लेटस के लिए जमा करवाए लेकिन आज तक सोलर प्लेट्स नहीं भेजी गई। खास बात तो यह है कि आरोपी ने कभी कुछ कभी कुछ बहाने बनाकर आगे से आगे तारीख देता रहा।
फिर 13.05.2023 को परिवादी को जयपुर बुलाया। लेकिन जिस पते पर उसे बुलाया वहां पर वह नहीं मिला और बताए अनुसार कोई ऑफिस कार्यालय वहां नहीं था। इस दरम्यान छानबीन करके जब हर्ष कुमावत नामक व्यक्ति के पते पर पहुँचा तो पता चला कि हर्ष कुमावत, राहुल कुमावत का भान्जा है तथा दोनों मिलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। जयपुर जाने पर पता चला कि एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम मनोज बुडानिया है जो मुझे बार-बार फोन करके धमकी दे रहा था, वह भी इन्हीं के गिरोह का सदस्य है।
परिवादी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि जब वह हर्ष कुमावत के घर गया तो वहां हर्ष कुमावत, राहुल कुमावत व मनोज बुडानियां तीनों मिलें और कहा कि न तो अडानी की सोलर प्लेटस थी और न ही हम सोलर प्लेटस विक्रय का कोई काम करते हैं। हमने तो झांसे में लेने के लिए झूठी कम्पनी बना रखी है। हम आपको न तो कोई अडानी की सोलर प्लेटस देंगें और न ही आपसे लिए रूपए आपको वापिस देंगें, जो होता है करलो। मामले की रिपोर्ट के आधार पर जेएनवी पुलिस ने 420 आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल धर्मवीर को सौंप दी गई है।