घरेलू गैस के घटेंगे दाम, मिलेगी राहत
जयपुर। महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिल सकती है। तेल कंपनियों से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घटने के संकेत मिल रहे हैं। गर्मियों में एलपीजी गैस की डिमांड घटी है। विधानसभा चुनाव भी नजदीक हैं। ऐसे में अगले. महीने होने वाली तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक में गैस के दाम घटाने की संभावना है।
एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बातया कि अभी 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 1106.50 रुपए का है, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1879.50 रुपए है। 5 किलो का छोटा सिलेंडर 407.50 रु., 10 किलो का कंपोजिट सिलेंडर 788 रुपए का मिल रहा है। अब इनके दामों में 50 से 95 रुपए तक की कमी की जा सकती है। अगले महीने की एक तारीख को नई दरों की घोषणा हो जाएगी। गैस एजेंसियों को भी संकेत लगातार मिल रहे हैं ताकि वे उसी हिसाब से सिलेंडर की खरीद-फरोख्त करें।