गडकरी पहुंचे बीकानेर, अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण…देखें वीडियो
बीकानेर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बीकानेर पहुंचे। गडकरी ने प्रात: 11 बजे हनुमानगढ़ में राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास किया। बीकानेर शाम करीब साढ़े चार बजे जिले के टोल प्लाजा नौरंगदेसर पहुंचे। इसके बाद अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के मॉडल की प्रदर्शनी का निरीक्षण अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण किया।
टोल प्लाजा नौरंगदेसर (अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे) बीकानेर में प्रेस वार्ता को सम्बोधित भी किया। आपको बता दें इसी हाइवे का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को कपूरथला जिले में सुल्तानपुर लोधी के पास दिल्ली-कटरा एक्स्प्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इस कॉरिडोर से राजस्थान के लोगों की दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे से वैष्णो देवी धाम की यात्रा सुगम होगी। गडकरी के साथ निरीक्षण करने वालों में लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा, जतिन सहल, मनीष सोनी साथ रहे। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई हनुमानगढ़ से गडकरी के साथ रहे। प्रेसवार्ता के दौरान गडकरी ने एमएलए बिहारीलाल बिश्नोई को आवाज देकर मंच पर बिठाया।
भाजपा नेताओं ने हैलीपेड पर गडकरी का किया स्वागत
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीकानेर पहुंचने पर सोमवार को बीएसएफ स्थित हेलीपैड पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, मनीष आचार्य, अरुण जैन, अर्जुन कुमावत, महावीरसिंह चारण, इमरान खान, विमल पारीक, आदि शामिल रहे।
गडकरी का भाजपा नेता महावीर रांका ने किया स्वागत
बीकानेर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने बीकानेर पहुंचे। इस दौरान लक्ष्मीनिवास होटल में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, शंभु गहलोत, शंकरसिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।
मेयर ने गडकरी से की मुलाकात, तीन बड़ी मांगों का दिया ज्ञापन
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने बीकानेर पहुंचे। लक्ष्मीनिवास होटल में महापौर सुशीला कंवर ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात कर बीकानेर क्षेत्र की तीन बड़ी मांग उठाई। महापौर ने रणजीतपुरा, रावला, अखूसर से सांचु मार्ग का दोहरीकरण कर भारतमाला प्रोजेक्ट से जोडऩे की मांग उठाई। महापौर ने कहा की सांचू बॉर्डर पर वार मेमोरियल और बॉर्डर पर पर्यटन गतिविधियों के बढऩे से भारी संख्या में आमजनता एवं पर्यटक इस रास्ते से जाते हैं। मार्ग के दोहरीकरण से बड़ी संख्या में जनता को राहत मिलेगी। इसके साथ ही महापौर ने बीकानेर से श्रीगंगानगर हाईवे को फॉर लेन बनाने की भी मांग की। महापौर ने कहा कि पंजाब को गुजरात से जोडऩे वाला यह एकमात्र हाईवे है, जिस पर बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन रहता है। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। फोर लेन हो जाने से इन दुर्घटनाओं में भारी कमी होगी। महापौर ने बीकानेर से जयपुर हाईवे को भी लक्ष्मणगढ़ तक फोरलेन करने की बात की। इस दौरान चूरू से सांसद राहुल कस्वा, विक्रम सिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।