3-4 डिग्री कम हो सकता है पारा, दो दिन तेज हवाओं, अंधड़ का रहेगा दौर…देखें तापमान सूची
बीकानेर। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हीटवेव का दौर जारी है तथा पश्चिम राजस्थान के कई भागों में 44-45 से ऊपर तापमान रहा। फिलहाल एक सप्ताह से तो प्रदेश के 25-26 शहरों में तापमान 42 से 46 डिग्री तक दर्ज किया गया है। हालांकि मौसम विभाग ने पूर्व में ही 19-20-21 को तेज गर्मी की संभावना जताई थी जो सही निकली। मौसम विज्ञान केन्द्र डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने उत्तर-पश्चिम राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ के चलते 22 से 26 मई तक तेज आंधी, मेघगर्जन, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना व्यक्त की है।
इससे 3-4 डिग्री तापमान कम होने का अनुमान व्यक्त किया है। इस भविष्यवाणी के चलते आज 22 मई यानि सोमवार को तापमान में 1-2 डिग्री की कमी देखी गई वहीं तेज हवाओं का दौर भी जारी रहा। हालांकि सूरज की तपिश तो सुबह नौ बजते ही प्रारंभ हो गई थी जो दिनभर तपाती रही।
दोपहर बाद कुछ स्थानों पर तेज हवाओं का दौर यानि धूलभरी आंधी चलने की भी सूचना है। जैसलमेर, बीकानेर हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं आंधी व बारिश आने की संभावना है। 24-25 मई को विक्षोभ बीकानेर संभाग में ज्यादा असर दिखेगा। वेदर इवनिंग रिपोर्ट के मुताबिक चूरू सबसे अधिक गर्म यानि 45.7 डिग्री तापमान रहा।