कार की सीट के नीचे मिली 12 करोड़ की स्मैक
जोधपुर . राज्य की सीआइडी (क्राइम ब्रांच) (सीबी) ने जोधपुर जिले के फलोदी में बेंगटी कला गांव में लग्जरी कार से 12 करोड़ रुपए की 5.7 किलो उच्च क्वालिटी की स्मैक जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। दो अन्य तस्कर पकड़े नहीं जा सके। संभाग में स्मैक जब्त की यह संभवत: सबसे बड़ी कार्रवाई है। सीआइडी सीबी के उप महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि गुजरात नम्बर की लग्जरी कार में स्मैक की बड़ी खेप सप्लाई होने की पक्की सूचना मिली।
सीआइडी सीबी की दो टीमों ने फलोदी के अलग-अलग क्षेत्र में तलाश शुरू की। इस बीच, बेंगटी कला गांव में गुजरात नम्बर की कार संदिग्ध नजर आई। सीआइडी सीबी के निरीक्षक रामसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पीछा किया तो चालक कार को और तेज रफ्तार से भगाने लगा। वह कार को कच्चे मार्ग और उबड़-खाबड़ रास्ते व पगडण्डियों से होकर भगाने लगा। लगातार पीछा होता देख चालक कार को लावारिस छोड़कर भाग निकला।
सीआइडी सीबी की सूचना पर जिले की डीएसटी मौके पर पहुंची। कार की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे सफेद कट्टा नजर आया। जिसमें स्मैक भरी हुई थी। उसका वजन कराया गया तो कट्टे में 5.7 किलो स्मैक मिली। सीआइडी सीबी व डीएसटी ने गांव में कुछ स्थानों पर दबिश देने के बाद मौके से फरार बरकत को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद फलोदी थाने में एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर 5.7 किलो स्मैक जब्त की गई और बेंगटी कला निवासी कार चालक बरकतुल्लाह खान पुत्र मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया।