बीकानेर-पुणे वीकली सुपरफास्ट ट्रेन 30 से

बीकानेर-पुणे के बीच वीकली सुपरफास्ट ट्रेन 30 मई से शुरू होगी। बीकानेर व जोधपुर के यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन को शुरू करने का फैसला किया है। 1353 किलोमीटर का सफर ट्रेन 24 घंटे में पूरा करेगी। ट्रेन सोमवार सुबह 7.10 बजे बीकानेर से चलकर मंगलवार सुबह 7.35 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन मंगलवार रात 8.10 बजे पुणे से रवाना होकर बुधवार रात 8.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। ट्रेन में सात स्लीपर, पांच थर्ड एसी और दो सेकंड एसी समेत कुल बीस कोच होंगे। बीकानेर से वर्तमान में पुणे के लिए रविवार व मंगलवार को यशवंतपुर एक्सप्रेस व सोमवार को हमसफर ट्रेन चल रही है। ऐसे में यात्रियों को पुणे के लिए एक और ट्रेन का विकल्प मिलेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर-मेड़ता रोड रेलखंड पर पुल निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इस वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रेन नंबर 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश 31 मई, सात व 14 जून को बाड़मेर से प्रस्थान करने के बाद जोधपुर-मेड़ता रोड-बीकानेर के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-फलौदी-लालगढ़-बीकानेर होकर संचालित होगी। ऐसे ही ट्रेन नंबर 19226 जम्मूतवी-जोधपुर 30 मई, छह व 13 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करने के बाद बीकानेर-मेड़ता रोड-जोधपुर के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-लालगढ़-फलौदी-जोधपुर होकर संचालित होगी।
रेलवे ने डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध एक्सप्रेस ट्रेन में दो थर्ड एसी श्रेणी के स्थान पर दो थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 15909/15910, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध एक्सप्रेस में डिब्रूगढ़ से 17 सितंबर और लालगढ से 20 सितंबर से दो थर्ड एसी श्रेणी के स्थान पर दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे हैं। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में एक फर्स्ट मय सेकंड एसी, दो सैकंड एसी, आठ थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी, चार द्वितीय शयनयान, दो द्वितीय साधारण श्रेणी, एक पेंट्रीकार, दो पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
यह ट्रेन बीकानेर- पुणे के बीच में नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, गोटन, लूणी, पाली, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबांध, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाणा, अहमदाबाद, नडियाद, आंनद, भरूच, सूरत, वापी आदि स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।