बुधवार को है प्रदोष व्रत, इन चीजों का करें दान, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा
बीकानेर। बुधवार, 17 मई 2023 को ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत है। यह व्रत सभी प्रकार के मनोकामना पूर्ति करने वाला होता है। इस व्रत में भगवान शिवजी की पूजा की जाती है। साथ ही बुधवार श्रीगणेश का दिन होने से उनके पूजन का भी विशेष महत्व माना जाता है। हर माह दो प्रदोष व्रत पड़ते हैं तथा यह दिन शिवजी से जुड़ा हुआ बताया गया है। अत: यह व्रत चंद्र दोष दूर करता है तथा सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
इस व्रत से हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है साथ ही विवाह में आ रही अड़चनें भी दूर हो जाती है। त्रयोदशी तिथि को ही प्रदोष कहते हैं। प्रदोष व्रत करने के साथ-साथ कुछ दान-पुण्य किया जाए तो भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं। दूध का दान, चीनी का दान कर सकते हैं तथा सफेद गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं। चींटियों को शक्कर का बूरा मिला आटा खिलाएं। चांदी का दान, मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। सफेद कपड़ा या तैयार सिले हुए वस्त्र भी दान में दे सकते हैं। चावल और काले तिल का दान तथा जरुरतमंदों व असहायों को भोजन करवाने से महादेव प्रसन्न होते हैं। श्री गणेश का पूजन और बुध ग्रह से संबंधित चीजें, जैसे- मूंग की छिल्के वाली दाल, हरी सब्जी आदि दान करने से फायदा मिलेगा।
बुधवार का पंचांग
शुभ विक्रम संवत्-2080, माह-ज्येष्ठ, पक्ष-कृष्ण
तिथि (सूर्योदयकालीन)-त्रयोदशी
नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-रेवती
योग (सूर्योदयकालीन)-आनन्द
करण (सूर्योदयकालीन)-गरज
लग्न (सूर्योदयकालीन)-मेष
शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
राहुकाल- दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक
दिशा शूल-ईशान, यात्रा शकुन- हरे फ़ल खाकर अथवा दूध पीकर यात्रा पर निकलें।
आज का उपाय-शिव मंदिर में गन्ने का रस चढ़ाएं।