मौसम विभाग की चेतावनी : 16-17 मई चलेगी आंधी, बारिश की संभावना… देखें वीडियो
बीकानेर। राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। प्रदेश के 21 शहरों में पारा 40 डिग्री पार रहा। हालांकि पिछले दो दिनों से आज गर्मी कुछ कम जरुर आंकी गई है। सोमवार को मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक चूरू में सबसे ज्यादा 44.2 डिग्री पारा बताया गया है। बीकानेर में भी 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
दिनभर गर्मी के थपेड़ों ने लोगों को झुलसा दिया। दोपहर बाद तो सड़कें सूनी हो गई। मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 16 व 17 मई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज हवाएं (आंधी) तथा हल्की व मध्यम दर्ज की बारिश होने की संभावना है। इसका प्रभाव गर्मी से कुछ राहत जरूर देगा, यानि दो-चार डिग्री तापमान घट सकता है।
निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कृषि उपज मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके। फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ही करें।