गहलोत के भाषण में लगे मोदी-मोदी के नारे…देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार सुबह मेवाड़ की धरा पर उतरे। मोदी विशेष विमान से सुबह उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर उतरे जहां पर उनका स्वागत किया गया। नाथद्वारा में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विस स्पीकर सीपी जोशी ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजस्थान का रेल बजट ही 2014 की तुलना में 14 गुणा बढ़ा है। रेलवे के बड़े काम राजस्थान में चल रहे है, उन्होंने जिलों के नाम गिनाते हुए काम बताए। राजस्थान टूरिज्म व धार्मिक स्थलों को बहुत लाभ हो रहा है।
प्रताप, भामाशाह, पन्नाधाय को भी याद करते हुए कहा कि भारत सरकार अलग-अलग सर्किट पर काम कर रही है। श्रीनाथ जी का आशीर्वाद सब पर बना रहे। श्रीनाथजी की जयकारा लगाते हुए मोदी ने कहा कि उदयपुर से शामलाजी हाइवे के सिक्सलेन होने से उदयपुर, बांसवाड़ा व डूंगरपुर के लोगों को फायदा होगा। मेवाड़ व मारवाड़ के रेल लाइन से जुडऩे से मार्बल व अन्य व्यापारियों को बड़ी मदद मिलेगी। राजस्थान भारत की संस्कृति का वाहक है, राजस्थान जितना विकसित होगा उतना ही भारत के विकास को गति मिलेगी।
हमारी सरकार राजस्थान में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सम्बोधन में कहा- हम गुजरात से पहले सड़कों को लेकर मुकाबला करते थे लेकिन अब हम आगे है। विशेष तौर से जिला मुख्यालय पर जो काम स्वीकृत है उन पर काम हो, बांसवाड़ा-डूंगरपुर-रतलाम रेल लाइन बने, पिछली बार हमने दो सौ पचास करोड़ रुपए दिए थे लेकिन काम आगे नहीं बढ़ा। ये काम जरूर होने चाहिए। मेरी बहुत सारी मांगे है कुछ ही मैं यहां बता रहा हूं बाकी आपको पत्र लिखुंगा और लिखता भी रहता हूं। ईआरसी को लेकर मैं फिर कहना चाहता हूं इसको फिर से एक्जामिन कराएं। लोकतंत्र की खासियत है कि कांग्रेस व भाजपा एक मंच पर बैठे है। विचारधारा की लड़ाई मात्र है, देश में प्रेमचारा और भाई बना रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाथद्वारा में सभास्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया गया। इस दौरान मोदी ने गहलोत से मंच पर बातचीत की। मोदी का मेवाड़ के सांसदों ने स्वागत किया। इस बीच राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने शब्दों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।