गर्मी से झुलसा प्रदेश, 15 शहरों में पारा 40 पार… देखें सूची
बीकानेर। दो दिनों से गर्मी अपने वास्तविक रूप में दिखाई दे रही है। हालांकि रविवार को बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में शाम को तेज आंधी आने के बाद गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली। सोमवार को दिनभर चिलचिलाती धूप से हीटवेव का असर दिखा। करीब 12 बजे बाद लोग बाहर निकलने से कतराने लगे।
प्रदेश के 15 शहरों में पारा 40 से पार रहा। जिसमें सबसे अधिक गर्मी बाड़मेर में 42.1 डिग्री दर्ज की गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। 9-10 मई को राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की प्रबल संभावना है