डॉ. गौरव गुप्ता बने ईएनटी विभागाध्यक्ष, हुआ अभिनन्दन
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष बनने पर मंगलवार को मारवाड़ जन सेवा समिति की ओर से डॉ. गौरव गुप्ता का अभिनंदन किया गया। इस दौरान जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. एलके कपिल, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, संजय रामावत, रमेश व्यास, अश्विनी, हरिकिशन राजपुरोहित तथा गोपाल जयमलसर आदि मौजूद रहे।
सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने बताया कि कोविड काल में ब्लेक फंगस के उपचार के दौरान डॉ. गुप्ता की सेवाएं सराहनीय रही तथा कांक्लियर इंप्लांट के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर डॉ. गुप्ता ने बीकानेर का मान बढ़ाया है।