टायर फटा, ट्रक में जा घुसी कार, चार की दर्दनाक मौत
बेगू। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मांडना के समीप शनिवार सुबह तेज गति से आ रही कार के टायर फट जाने से कार डिवाइडर क्रॉस कर दूसरे मार्ग पर चली गई। कार पलट कर बुरी तरह से सड़क पर घसीटते हुए सामने से आती एक ट्रक में घुस गई। हादसा इतना तेज था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर कार के पुर्जे तक बिखर गए।
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद गुजरात से एक कार में सवार हो चार जने कोटा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब दस बजे मांडना चौराहे के निकट एक ढाबे के समीप अचानक कार का टायर फट गया। जिससे कार असंतुलित हो गई और डिवाइडर क्रांस कर दूसरी ओर जाकर एक ट्रक में जा घुसी जिससे कार में सवार चार में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।