दो सप्ताह चलेगा आंधी-बारिश का दौर
राजस्थान में लगातार बदल रहा मौसम मई में भी राहत देने की आस जगा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15 मई तक बारिश और आंधी का दौर चलेगा, जिसके चलते तापमान उछाल नहीं मार पाएगा। जबकि तीसरे और चौथे सप्ताह में गर्मी रंग दिखा सकती है। उधर, 28 व 29 अप्रेल को पूरे प्रदेश में आंधी और बारिश की संभावना है। जबकि कुछ स्थानों पर तेज बारिश, ओलावृष्टि और प्रचंड आंधी भी आ सकती है।
बड़ी बात यह है कि मई के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज होगी। मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राजस्थान में मई के दौरान अधिकतम तापमान औसत से 2 या 3 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा। साथ ही सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। बारिश के चलते औसत से कम हीट वेव होने की भी संभावना है। मौसम में बदलाव की बात करें तो मई के पहले सप्ताह में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी और बारिश का दौर जारी रहने से सामान्य से अधिक बारिश दर्ज होगी। राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की प्रबल संभावना है।
दूसरे सप्ताह में भी छुटपुट थंडरस्टोर्म गतिविधियां जारी रहने से तापमान सामान्य व सामान्य से कम रहने की संभावना है। जबकि तीसरे व चौथे सप्ताह के दौरान बारिश की गतिविधियों में कमी होने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है इस दौरान अधिकतम तापमान औसत के आसपास रहने की संभावना है।