आर्थिक सफरनामा की ऑफिशियल लाँचिंग और रिव्यू सेशन जयपुर में
बीकानेर। आर्थिक मामलों के जानकार और कॉलमनिस्ट डॉ पीएस वोहरा की नई कि़ताब आर्थिक सफऱनामा की ऑफिशियल लॉन्चिंग और पुस्तक पर एक रिव्यू सेशन का आयोजन 23 अप्रैल रविवार को प्रात: 10:30 पर जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में होगा। लॉन्चिंग सेरिमनी में एक्सपर्ट्स ओपिनियन पैनल की सभी शख्सियत बिजऩेस, इंडस्ट्री, मीडिया व इंटेलेक्चुअल्स जगत से होगी।
इन नामी-गिरामी हस्तियों में एजे फिलिप (प्रसिद्ध पत्रकार इंडियन एक्सप्रेस, एचटी और द ट्रिब्यून), जगदीशचन्द्र कातिल (प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक मीडिया लीजेंड), दीपक अग्रवाल (एमडी बीकाजी ग्रुप), सुधीर शर्मा (संस्थापक/सीईओ इंडी डिज़ाइन, पुणे), प्रदीप एस मेहता (कट्स इंटरनेशनल के संस्थापक महासचिव) शामिल हैं। डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर और जयपुर के साहित्य, कला और लेखन क्षेत्र से जुड़ी अनेक नामीगिरामी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।
चर्चा में है आर्थिक सफरनामा…
बीकानेर के जाने-माने आर्थिक मामलों के जानकार एवं विचारक डॉ. पीएस वोहरा अपनी लेखनी के लिए पहचाने जाते हैं। बेबाक और सर्वहित की बात करने वाले डॉ. वोहरा की पुस्तक आर्थिक स$फरनामा की ऑफिशियल लाँचिंग तो 23 अप्रेल को होनी है लेकिन पुस्तक की धूम आर्थिक जगत से लेकर लेखन के गलियारों तक मची हुई है। डॉ. वोहरा आर्थिक, सामाजिक और शिक्षा विषयक विमर्शकर्ता और स्तंभकार है। अर्थव्यवस्था से संबंधित विभिन्न विषयों तथा आम आदमी के वित्तीय व्यवहार की सोच पर देश के ख्यातनाम अखबारों व विभिन्न पत्रिकाओं में पब्लिश होते रहते हैं। अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में आर्थिक विकास की जागरूकता के लिये अपना रचनात्मक योगदान दे रहे है।
देश-विदेश की विभिन्न नामी-गिरामी रिसर्च जर्नल्स के लिए डॉ. वोहरा ने अनेक शोध पत्र भी लिखे हैं और विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डॉ. वोहरा द्वारा व्याख्यान दिए गए हैं। डॉ. वोहरा के बारे में आपको बता दें 2008 में निजी बैंकों की वित्तीय कार्यकुशलता पर पीएचडी की डिग्री हासिल की तथा प्रोफेशनल करियर में एक दशक से भी अधिक समय तक विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में बिजनेस मैनेजमेंट संकाय के अंतर्गत वित्तीय प्रबंधन के विषय को पढ़ाया। डॉ. वोहरा पिछले कई वर्षों से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के आप विजिटिंग फैकेल्टी भी हैं।
क्या खास है आर्थिक सफरनामा में….
आर्थिक सफरनामा ऐतिहासिक आर्थिक घटनाओं को संजोए हुए साथ ही भविष्य की फाइनेंशियल एक्शन पर डॉ. पीएस वोहरा ने अपना नजरिया भी प्रस्तुत किया है। खाद्य आत्मनिर्भरता, भारतीय जीवन बीमा निगम, 1991 के आर्थिक सुधार, क्रिकेट की ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख है। इसके साथ ही बेरोजगारी, गरीबी उन्मूलन, आम आदमी, किसान, असंगठित क्षेत्र, महंगाई, राज्यों के बढ़ते कर्ज, महिला आर्थिक विकास, पेंशन, आधारभूत संरचनाएं, मनरेगा, जनसंख्या, वल्र्ड हैप्पीनेस इंडेक्स जैसी आर्थिक चुनौतियों के बारे में उल्लेख किया गया है। रोजगार, जीएसटी, आत्मनिर्भरता, शेयर मार्केट, डिजिटल करंसी, गिग इकॉनोमी और जी-20 एक अवसर जैसे आर्थिक कदमताल के रूप मे बताया गया है।