बीकानेर माहेश्वरी सभा (शहर) अध्यक्ष पद हेतु इतिहास में पहली बार हुए चुनाव, 69 मतों से जीते अनिल झूमर सोनी, बने अध्यक्ष
बीकानेर। बीकानेर माहेश्वरी सभा (शहर) के अध्यक्ष पद के लिए इतिहास में प्रथम बार हुए चुनाव में अनिल झूमर सोनी 69 मतों से विजयी हुए। पूगल रोड स्थित माखन भोग में सायं 6 बजे से 7:15 बजे तक चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव में उम्मीदवार अनिल झूमर सोनी व राजकुमार टावरी के बीच मुकाबला हुआ।
बीकानेर माहेश्वरी सभा (शहर) के 18 जोन के कार्यकारी मण्डल सदस्य व पदेन सदस्यों को मिलाकर कुल 148 मतदान में से 137 मतदाताओं ने मतदान किया। मुख्य चुनाव अधिकारी एड. आनन्द बजाज ने बताया कि चुनाव में 137 मतों में से अनिल झूमर सोनी को 103 व राजकुमार टावरी को 34 मत प्राप्त हुए। मतगणना के दौरान झूमर सोनी 69 मतो से विजयी बीकानेर माहेश्वरी सभा (शहर) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
हार्दिक आभार एवं धन्यवाद
जय महेश
माहेश्वरी सभा बीकानेर का अध्यक्ष चुने जाने पर मैं सम्मानित और आभारी हूँ। मैं आप में से हर एक को आपके समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं। कार्यकर्ताओं के ऐसे समर्पित और प्रतिबद्ध संगठन के साथ काम करने का अवसर प्राप्त करना वास्तव में एक सौभाग्य की बात है। आपका योगदान और प्रयास हमारी सभा की सफलता के लिए अमूल्य रहे हैं और मैं हमारे सामूहिक लक्ष्यों की दिशा में मिलकर काम करना जारी रखने की आप सभी भाइयों से आशा करता हूं। मुझे पता है कि इस भूमिका की जिम्मेदारियां महत्वपूर्ण है और मैं हमारी सभा के मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अथक रूप से काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मुझे विश्वास है कि आपके निरंतर समर्थन से हम बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं। मैं एक बार फिर आप सभी के अटूट समर्थन के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं। माहेश्वरी सभा (शहर), बीकानेर के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में हम सब मिलकर काम करना जारी रखें।
ईमानदारी से, दिल की अनंत गहराइयों से आप सभी का पुन: धन्यवाद।
आपका ही अनिल कुमार सोनी (झूमरसा)