पटाखा फैक्ट्री में आग, हादसे मे चार युवकों की मौत
गुजरात के मोडासा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस अग्निकांड में राजस्थान डूंगरपुर के 4 युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद से मृतकों के गांव में मातम छा गया है। वहीं चारों मजदूरों के शव को मोडासा अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। घटना के बाद से ही डूंगरपुर में मृतकों के घर व आसपास में सन्नाटा छाया हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के हिसाब से गुजरात के मोडासा के लालपुरा क्षेत्र में एक पटाखा गोदाम में अचानक आग लग गई। हादसे में 4 युवकों की जलने से मौत हो गई। हादसे में मरने वाले चारों युवक डूंगरपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि सूूचना मिली है, पटाखा गोदाम के ऊपर दूसरी मंजिल पर निर्माण का कार्य चल रहा था। डूंगरपुर के चारों लोग निर्माण कार्य में लगे हुए थे। ग्राउंड फ्लोर में बने पटाखों के गोदाम में अचानक आग लग गई।
गोदाम में रखे पटाखों में विस्फोट होने लगा। हादसे की सूचना पर मौके पर अग्निशमन दल की कई गाडिय़ां पहुंची ने भीषण आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन अगले दिन शुक्रवार सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। हादसे की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा उन्होने इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए है। मृतकों की पहचान गेंजी निवासी ललित (42) पुत्र गैबीलाल ननोमा, बांसिया निवासी अजय (21) पुत्र खेमराज कोटेड, गुंडलारा निवासी हरीश गोदा (21) ओर रामलाल गोदा (25) की मौत हो गई। सभी डूंगरपुर से गुजरात के मोडासा में स्थित पटाका फैक्ट्री में काम करने गए हुए थे