बीकानेर के स्टूडेंट के साथ कोटा में चाकूबाजी

कोटा में अज्ञात बदमाशों ने छावनी फ्लाई ओवर के नीचे खड़े स्टूडेंट पर चाकू से हमला कर फरार हो गए। कोचिंग स्टूडेंट के हाथ व कोहनी में चोट लगी। चाकू से हमला करने की घटना सामने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पीडि़त स्टूडेंट ने थाने में शिकायत दी। जानकारी के अनुसार, कोचिंग स्टूडेंट अशोक बीकानेर जिले के लाखनसर का रहने वाला है। पिछले एक साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है।

बुधवार सुबह पौने छह बजे के आसपास अपने हॉस्टल से साइकिल लेकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। छावनी फ्लाई ओवर के नीचे खड़ा हुआ था। इसी दौरान पहले एक बदमाश आकर उससे बातचीत करने लगा। फिर एक बाइक पर दो बदमाश आ गए। बताया जा रहा है बदमाशों ने गाली निकालने का आरोप लगाते हुए अशोक से झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान बदमाश ने चाकू निकालकर अशोक पर हमला किया। अशोक ने खुद का बचाव किया। साइकिल से उतरकर दूर भागा। अशोक के हाथ व कोहनी में चाकू लगने से मुझे चक्कर आ गए। मैं वही गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने संभाला और पुलिस को सूचना दी। दो कॉन्स्टेबल मौके पर आए और हॉस्पिटल लेकर गए। गुमानपुरा थाना सीआई मुकेश मीणा ने बताया कि स्टूडेंट की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।