प्रदेश में दिखा गर्मी का तेवर, कल चलेगी आंधी
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के साथ ही राजधानी जयपुर सहित पूरे राजस्थान में गर्मी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को तेज धूप और गर्मी का असर देखने को मिला, कई हिस्सों में दिन के पारे में बढ़ोतरी हुई। राजधानी जयपुर का दिन का पारा बढकऱ 32.0 डिग्री सेल्सियस पर जा पंहुचा। वहीं सबसे अधिक दिन का पारा बाड़मेर का 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
दिन के साथ रात के पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कई जिलों में बीती रात का तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अलवर,भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली और सीकर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ ही मेघगर्जन की भी संभावना है।