शवयात्रा के दौरान मची अफरा-तफरी.. पढ़ें पूरी खबर

जयपुर. राजधानी के समीपवर्ती ग्राम खंडेल में शनिवार को शवयात्रा के दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। जिससे शव यात्रा में अफरा-तफरी मच गई। लोग मधुमक्खियों से बचने के लिए शव को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने पर ग्रामीण व फुलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तीन एंबुलेंस की मदद से सांभर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 4 जनों को जयपुर रैफर किया गया।

वहीं मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंची एवं घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जानकारी के अनुसार खंडेल निवासी अंम्बालाल शर्मा की शनिवार सुबह मौत होने पर दोपहर को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाया जा रहा था। रास्ते में पीपल के पेड़ पर लगी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, जिससे 30 जने घायल हो गए। इस दौरान मची भगदड़ में कई लोग गिरने से भी घायल हाोगए। पुलिस ने पीईईपी किट पहनाकर शव का अंतिम संस्कार कराया।
खंडेल मोक्षधाम पर जगह -जगह पेड़ों पर मधुमक्खियों के छत्ते लगे हुए हैं। शनिवार को अम्बालाल की अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान साथ में गोबर के जलते हुए कंडे ले जाते समय धुएं से मधुमक्खियां उडऩे लगी और लोगों पर हमला कर दिया