डायल 100 पर कॉल रिसीव करने वालों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया।
बीकानेर। अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बीकानेर में कॉल टेकर के पद पर कार्यरत कर्मचारी इन दिनों काफी परेशान हैं और इस समस्या का कारण है कि उन्हें सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है और वेतन में कोई वृद्धि नहीं हो रही है। इसको लेकर इन कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांगों को नहीं सुना गया तो आपातकालीन सेवा 100 डायल का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा।
ज्ञापन में बताया कि वह 20 अक्टूबर 2020 से पुलिस कंट्रोल रूम बीकानेर में डीआरआईटीएम प्राइवेट लिमिटेड के तहत आमजन की मदद के लिए पुलिस द्वारा जारी आपातकालीन सेवा डायल 100 में कॉल टेकर के रूप में कार्यरत हैं। अब यह टेंडर… कंपनी ने अपने कब्जे में ले लिया है। कर्मचारियों को प्रति माह 9500 वेतन दिया जाता है जो घर का खर्च चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है। पिछले ढाई साल से मात्र 9500 रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है, इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।
कर्मचारियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी उन्हें आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराई गईं, लेकिन इन सेवाओं के लिए सरकार द्वारा अन्य कर्मियों को दिए जाने वाले लाभ उन्हें नहीं दिए गए. ऐसे में अब मांग की जा रही है कि उनका न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए और हर माह एक तारीख को वेतन व भत्ते दिए जाएं. अगर ये मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में इमरजेंसी सेवा 100 डायल का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा।