फैक्ट्री से घर लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

बीकानेर। बीछवाल थाना एरिया में गुरुवार शाम सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। बीछवाला थाना प्रभारी महेंद्र दत्त ने बताया कि बीकानेर के सुभाषपुरा एरिया में रहने वाले चिरंजीलाल अग्रवाल (80) और उनके बेटे राजेंद्र अग्रवाल खारा गए थे। वहां फैक्ट्री का काम देखकर वापस लौट रहे थे। रास्ते बीछवाल थाने से कुछ दूरी पर ही नेशनल हाइवे पर तेज स्पीड से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी।

ब्रिजा कार राजेंद्र अग्रवाल चला रहे थे, जबकि पिता चिरंजी लाल पास में ही बैठे थे। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों को बमुश्किल बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दम तोड़ चुके थे। दोनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी भी पलट गई। वो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पिकअप ड्राइवर के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने उसे भी ट्रोमा सेंटर पहुंचाया है, जहां उसकी हालत भी खतरे में बनी हुई है। राजेंद्र अग्रवाल की खारा में मूंगफली के गोटो की फैक्ट्री है। इसके अलावा अनाज मंडी में आढ़त का काम भी करते हैं। चिरंजीलाल अग्रवाल तो कभी कभार ही फैक्ट्री देखने जाते थे जबकि राजेंद्र अग्रवाल ज्यादा जाते थे। काम संभालने के लिए गुरुवार को बाप-बेटे दोनों एक साथ रवाना हुए थे।