दूर्वा के इन उपायों से दूर होंगी आपकी परेशानियां, आर्थिक संकट से मिलेगा छुटकारा

हिंदू धर्म में दूर्वा घास यानि दूर्वा को बहुत ही पवित्र माना गया है। यह भगवान श्री गणेश को अत्यंत प्रिय है। सभी प्रकार के धार्मिक कार्यों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। दूर्वा केवल पूजा पाठ के लिए ही नहीं बल्कि दैनिक जीवन में आने वाली मुश्किलों को भी दूर करने के काम आती है। यदि आपके घर में बात-बात पर लड़ाई-झगड़ा होता है। आप शांति चाहते हैं, तो बुधवार के दिन गाय को दूर्वा की हरी घास खिलाएं।
इस उपाय को करने से घर में शांति बनी रहेगी। परिवार के सभी सदस्यों के बीच प्रेम संबंध मजबूत होंगे। यदि आपके जीवन में दैनिक जरूरतों की पूर्ति करने लायक धन भी नहीं है। आप धन अर्जित करना चाहते हैं, तो आपको धन प्राप्ति की कामना है, तो बुधवार के दिन भगवान गणेश को 11 या 21 दूर्वा अर्पित करें। यदि आपके ईश्वर से कोई मनोकामना है।

जोकि लंबे समय से पूरी नहीं हो पा रही है, तो आपको दूर्वा गाय के दूध में मिलाकर उसका लेप बनाएं और तिलक की तरह माथे पर लगा लें। इस उपाय को करने से आपकी सभी मनोकामनाएं धीरे-धीरे पूरी होने लगेंगी। यदि आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। बहुत मेहनत करने के बाद भी लाभ नहीं हो रहा है, तो आपको भगवान श्री गणेश की आराधना करना चाहिए। बुधवार के दिन किसी गणेश मंदिर में जाकर 5 दूर्वा में 11 गांठ लगाकर भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी को अर्पित कर दें।