ऑपरेशन सिन्दूर के 25 मिनट में क्या हुआ …पढ़ें पुरी खबर

पहलगाम हमले के 15 दिनों के अंदर ही भारतीय सेना ने सूत समेत बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। भारतीय सेना ने पाक को कड़ा सबक सिखाया है। पीओके में जैश और हिजबुल के आतंकी शिविरों पर सेना ने हमला किया। ऑपरेशन सिंदूर के नाम से सेना द्वारा चलाए गए इस अभियान के बारे में प्रेस ब्रीफिंग विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने पूरी जानकारी दी। विक्रम मिस्त्री ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को लश्कर से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों पर हमला किया। आतंकियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी। देश में 26/11 के बाद यह आतंक की सबसे बड़ी घटना है।
विदेश सचिव मिस्री ने आगे कहा कि इसी के चलते भारत ने अपने अधिकार का उपयोग किया है और आतंकियों का सफाया किया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान पल्ला झाडऩे और आरोप लगाने में ही व्यस्त रहा है। पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के बारे में हमें सूचना मिली कि आतंकी और हमले कर सकते हैं, ऐसे में इन्हें रोकना जरूरी था।
पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। उसने कहा कि भारत को हमले का जवाब दिया जाएगा, वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा। भारत ने इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मारने और कई आतंकवादी ठिकाने ध्वस्त करने का दावा किया है। हालांकि पाकिस्तान ने 26 लोगों के मरने की पुष्टि की है। पाकिस्तान ने भारतीय हमले में लोगों के मरने की बात स्वीकार की है, लेकिन उसने कहा कि मारे गए सभी आम लोग हैं।
इस बीच, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हम सही समय पर भारत को जवाब देंगे। निश्चित ही हम भारत को जवाब देंगे, लेकिन वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा। दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की एयरस्ट्राइक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान की धरती पर पांच स्थानों पर कायराना हमले किए गए हैं। पाकिस्तान को इस युद्ध थोपने वाले कृत्य का जवाब देने का पूरा अधिकार है और वह जवाब दिया जा रहा है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपने दुष्प्रचार को हवा देते हुए कहा कि हमारी मस्जिदों को शहीद कर दिया गया। हालांकि यह मस्जिद और मदरसे ऐसे थे, जिनमें आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती थी। बहावलपुर में आतंकी मसूद अजहर का मदरसा और मस्जिद भी ऐसे ही थे। मसूद के मदरसे पर हुए हमले में उसके कई परिजन मारे गए हैं। भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को यहां भारतीय दूतावास के प्रभारी को तलब किया और भारतीय हमले के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई स्थानों पर बिना उकसावे के भारतीय हमलों पर पाकिस्तान का कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय प्रभारी को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया।

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के करीब 9 घंटे बाद सरकार, सेना और एयरफोर्स के अफसरों ने घटना की जानकारी दी। बुधवार सुबह 10:30 बजे मीडिया ब्रीफिंग से पहले एयर स्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो प्ले किया गया। इसमें बताया गया कि मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:11 बजे के बीच 7 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए। हालांकि ऑपरेशन पूरा होने में कुल 25 मिनट का समय लगा। पाकिस्तान में हमारा पहला टारगेट सियालकोट का सरजल कैंप था। मार्च 2025 में पुलिस जवानों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को यहीं ट्रेन किया गया था। मरकज तैयबा मुरीदके में टेररिस्ट कैंप है। अजमल कसाब और डेविड कोलमैन हेडली यहीं ट्रेन हुए थे।