प्रतिबंधों के प्रहार से पाकिस्तान में हाहाकार

प्रतिबंधों के प्रहार से पाकिस्तान में हाहाकार जहाज को नहीं मिलेगी एंट्री, इनडायरेक्ट ट्रेड व पोस्टल सर्विसेज बंद करने का ऐलान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सख्त रुख अख्तियार किए हुए है. शनिवार को एक नहीं बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन सख्त फैलसे लिए गए हैं. पीओके में आर्मी और लोग तेजी से असला और रसद भरने में लगे हुए हैं. इससे पहले आर्मी पहलगाम नरसंहार का बदला ले। भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान पर आज यानी 3 मई को ट्रिपल अटैक किया गया है. भारत सरकार की तरफ से आज यह निर्णय लिया गया है कि पकिस्तान का कोई भी जहाज भारतीय पोर्ट पर एंट्री नहीं लेगा. पाकिस्तानी कमर्शियल शिप की भारत के सभी पोर्ट पर एंट्री को बैन कर दिया गया है.
सरकारी आदेश में कहा गया है कि पाकिस्तान का फ्लैग लगे किसी भी जहाज को भारतीय पोर्ट पर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर करारा प्रहार करते हुए भारत ने पड़ोसी देश से होने वाले सभी इनडायरेक्ट इम्पोर्ट को भी बंद कर दिया है. कॉमर्स मिनिस्ट्री ने आज अधिसूचना जारी कर विदेश व्यापार नीति 2023 में बदलाव की घोषणा की. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को करारी चोट देने के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरन ट्रेड जारी आदेश में कहा कि पाकिस्तान से कोई भी सामान आयात नहीं होगा. चाहे यह जैसे दुबई या सिंगापुर जैसे दूसरे देशों से आएगा तो भी उस पर बैन रहेगा. पहले डायरेक्ट ट्रेड बंद था लेकिन अब इनडायरेक्ट ट्रेड भी रोका जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा प्रहार करते हुए भारत सरकार ने पड़ोसी देश के साथ जुड़ी डाक सेवाओं यानी पोस्टल सर्विसेज को भी पूरी तरह बंद करने का ऐलान आज किया।
