तपिश, आंधी और फिर बारिश

बीकानेर। प्रदेश में मौसम अपने अलग-अलग रंग दिखा रहा है। पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को दिनभर तेज गर्मी के बाद जयपुर, बीकानेर, अलवर, चूरू और सीकर में शाम को मौसम का मिजाज बदला। आंधी के साथ कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। बीकानेर में भी रिमझिम हुई, सीकर में दोपहर करीब 2:30 बजे तापमान 44.5 डिग्री रहने के बाद शाम को अचानक काले घने बादल छा गए। मौसम विभाग ने गुरुवार से भरतपुर, बीकानेर, जयपुर संभाग के 14 जिलों में बादल छाने, आंधी चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इसका असर 11 अप्रैल को भी रहेगा। इसके बाद गर्मी फिर तेज होगी। बीकानेर की बात करें तो सुबह तेज गर्मी के बाद दोपहर को छाए बादलों से रिमझिम बारिश ने लोगों को कुछ राहत दी। बारिश के बाद चल रही ठंडी हवा के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आयी है. पिछले एक हफ्ते से लगातार तेज गर्मी के साथ हीट वेव चपेट में था. शहर के साथ ही आस-पास के गांवों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आंधी बारिश के असर से आगामी 24 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने तथा भीषण हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। 14-15 अप्रैल से पुन: तापमान में बढ़ोतरी होने तथा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक और नया हीटवेव का स्पेल शुरू होने की संभावना है।
