108 देशों में एक साथ हुआ नवकार मंत्र का जाप

चिंतामणि कल्पवृक्ष के समान है नवकार महामंत्र : श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी
बीकानेर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) की ओर से बुधवार को देश-विदेश में विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया गया। गंगाशहर के तेरापंथ भवन में नवकार महामंत्र दिवस पर एक ही समय सुबह आठ बजकर एक मिनट से सुबह नौ बजकर 36 मिनट तक हजारों की संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने मंत्र का जाप किया। जीतो के बीकानेर चैप्टर के अध्यक्ष जयचंदलाल डागा व महासचिव पुनेश मुसरफ ने बताया कि बीकानेर में गंगाशहर के तेरापंथ भवन में विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों तथा जैन समाज के विभिन्न घटकों के श्रावक-श्राविकाओं ने हिस्सा लिया। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के श्रुत भास्कर, गच्छाधिपति विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी ने कहा कि नवकार महामंत्र के जाप की ताकत से सभी चिंता, रोग, दोष, पाप व ताप दूर होते है। यह मंत्र चिंतामणि महामंत्र कल्पवृक्ष के समान है।

इस महामंत्र को आत्मा भावना से जोडऩे से अनेक जन्मों के बंधन से मुक्ति मिलती है। यह जिन शासन का सार रूप है। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ के श्रेयांस मुनि व कमल मुनि ने कहा कि जैन धर्म के सभी घटकों में नवकार महामंत्र के प्रति पूर्ण श्रद्धा व विश्वास है। ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम, देवी कुंड सागर के अधिष्ठाता दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज, गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी भाई तारा सिंह ने नवकार मंत्र की महत्ता बताई। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के वरिष्ठ सदस्य बसंत नवलखा, जैन महासभा अध्यक्ष विनोद बाफना, पदम दफ्तरी, महेन्द्र सुराणा, कुनाल कोचर, विपुल कोठारी, जीतो महिला विंग चैयरपर्सन ममता रांका, भारती दफ्तरी, रजनी नाहटा भाजपा नेता मोहन सुराणा, यूथ विंग के दर्शन सांड, विश्वास सुराणा, मुदित खजांची, मयंक सिपानी व आमंत्रित विभिन्न धर्मों के प्रमुखों ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र के आगे पुष्पांजलि दी।

सामूहिक एकासना गुरुवार को, वाहनों की व्यवस्था नि:शुल्क
बीकानेर। जैन यूथ क्लब बीकानेर की ओर से भगवान महावीर जयंती पर समस्त जैन समाज के सहयोग से गंगाशहर के तेरापंथ भवन में लगातार दसवें वर्ष आयोजित नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप ने पिछले वर्ष के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। जैन यूथ क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र बैद व जैन उपाध्यक्ष हेमंत सिंगी ने बताया कि महावीर जयंती पर गुरुवार को तीन चरणों में सामूहिक एकासना का आयोजन होगा। आठ पंक्तियों में बैठकर श्रावक-श्राविकाएं एक समय सात्विक जैन भोजन ग्रहण करेंगे। अब तक 2500 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने एकासना में शामिल होने के लिए पंजीयन करवाया है। प्रवक्ता विपुल कोठारी व कोषाध्यक्ष मयंक बांठिया ने बताया कि नवकार महामंत्र जाप में अधिकाधिक भागीदारी के लिए पिछले एक माह तक करीब 150 कार्यकर्ता सोशल मीडिया व व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से आमंत्रित किया। तीन चरणों में सामूहिक एकासना का आयोजन होगा। पहला चरण पूर्वान्ह सवा बारह बजे, दोपहर सवा एक बजे व दोपहर सवा दो बजे होगा। दोनों कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए आसानियों का चौक व कोचरों के चौक से बुजुर्गों व महिलाओं के लिए छोटे वाहनों की तथा उदासर से तेरापंथ भवन तक दो बसों की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है।