श्याम भक्तों के लिए अच्छी खबर : 9 अप्रेल को बीकानेर में श्रीश्याम अखाड़ा भजन संध्या का होगा आयोजन

बीकानेर। आगामी 9 अप्रेल, बुधवार को बीकानेर में श्रीश्याम अखाड़ा भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है। शिवम डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका के सागर रोड, हल्दीराम प्याऊ के पास गुरु नानक नगर स्थित निज निवास में श्रीश्याम अखाड़ा भजन संध्या का आयोजन होगा। श्री श्याम मित्र मंडल के सहयोग से आयोजित श्री श्याम अखाड़े में खाटूश्यामजी से सर्वश्री आलूसिंह जी के पौत्र निज मंदिर महंत श्रीमोहनदासजी महाराज की उपस्थिति होगी साथ ही निज मंदिर सेवक जितेंद्र चौहान और श्री श्याम सिंह चौहान का भी सान्निध्य रहेगा।
बाबा श्री श्याम अखाड़े में भजनों की स्वरलहरी सजाने नोखा से भी कलाकार आयेंगे और गुरु महाराज रात्रि में अखाड़ा लगाएंगे। मान सिंह नरुका ने बताया कि श्री श्याम अखाड़े में बाबा का अद्भुत शृंगार होगा। फूलों की होली, इत्र वर्षा, केसर चंदन से बाबा को महकाया जाएगा। आयोजक बन्नेसिंह नरुका ने बताया कि श्रीश्याम के भजनों के साथ ही भोग-प्रसादी का भी आयोजन रहेगा। हजारों श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था के रूप में 10&12 फुट की दो बड़ी स्क्रीन के साथ भजनों का आनन्द लिया जा सकेगा। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संत-महात्माओं का भी आशीर्वाद मिलेगा।
