शराब पीने से मना करने पर दो गुटों में हुई मारपीट 9 जने घायल

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में शराब पीने के लिये मना करने की बात को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में 9 जने घायल हो गये है। इसमें से एक जने की हालत गंभीर है। मारपीट की इस घटना में एक वृद्व, तीन महिलाएं व एक बालिका भी शामिल है। जानकारी मिली है कि सुजानदेसर में चांदमल बाग के पास एक चौकी पर शराब पी रहे बिहार समाज के लोगों को जब स्थानीय लोगों ने मना किया तो शराब पी रहे एक युवक ने मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग जमा हो गये और जमकर लाठी सरियां से मारपीट की गई। इस मारपीट में 70 वर्षीय जवाहर लाल, 22 वर्षीय अमरीश, 20 वर्षीय संदीप, 16 वर्षीय रोशन, 22 वर्षीय अशुदान, 22 वर्षीय हनुमान, 25 वर्षीय मोनिका, 22 वर्षीय लक्ष्मी तथा ढाई वर्षीय तनवी घायल हुए है। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मारपीट में अशुदान की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है।
