44 लोग खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने पकड़ा, लाखों रुपए बरामद

जयपुर। जयपुर में पुलिस ने जुआ खेलते 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें जुआ खेलने के लिए घर देने वाले बबलू गन्या उर्फ फिरोज को भी गिरफ्तार किया गया है। जो 2 हजार रुपए लेकर घर जुआ खेलने के लिए देता था। इन 44 जुआरियों के पास से पुलिस को 48 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान दो आरोपी छत से नीचे कूद गए। दोनों के पैरों में फ्रैक्चर हो गया। आज सभी की पुलिस नाहरगढ़ थाने से संजय सर्किल तक परेड निकाली।
एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह ने बताया- नाहरगढ़ थाना इलाके में नामी जुआघर चलाने वाले गन्या समेत 44 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गन्या ने पुलिस रेड से बचने के लिए पूरी गली और घर के आसपास के इलाके को सीसीटीवी लगा रखे थे। बगरू वालों व उनियारों के रास्ते के बीच में स्थित गन्या बाहर से ग्राहक बुलाकर जुआ खिलाने का काम करता है। निगरानी के लिए कुछ लोग गली के आसपास रखता है। देर रात को जुआघर शुरू करता है। पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर रेड की प्लानिंग( डमी रिहर्सल) गुगल मैप की सहायता से की। आरोपी के घर के आसपास के मकानों को चिह्नित कर पुलिस ने रेड का प्लान बनाया। पुलिस जानती थी की आरोपी पुलिस रेड की जानकारी मिलने पर सभी जुआरियों को पड़ोसियों की छत के रास्ते से फरार करा देता है। दूसरे के घरों में स्थित कमरों में रिश्तेदार बनाकर ठहरा देता है। इस कारण से जुआघर पर कार्रवाई करना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाता है।
