खेलनी सप्तमी गुरुवार को, माँ नागणेचीजी से लेंगे होली खेलने की अनुमति

बीकानेर। बीकानेर की रियास्तकालीन परंपरा का निर्वहन करते हुए शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज गुरुवार 6 मार्च को श्रीनागणेचीजी माताजी के चरणों में इत्र गुलाल अर्पित कर भजन के साथ होली खेलने की अनुमति प्राप्त करेगा। भाई बंधु ट्रस्ट अध्यक्ष कामिनी भोजक ने बताया कि शाकद्वीपीय समाज के लोग माँ नागणेची मंदिर प्रांगण में इक_े होकर भजन की प्रस्तुति देते हैं और गुलाल उछालकर बीकानेर में होलका का आगाज किया जाएगा। महामंत्री नितिन वत्सस ने बताया कि नागणेची मंदिर से निकलकर समाज के लोग देर रात्रि को शहर में होली की पहली गेर लेकर जाते हंै जो कि गोगागेट से शहर में प्रवेश करते हुए बागड़ी मोहल्ला, भुजिया बाजार, चाय पट्टी, बैदों का बाजार, नाइयों की गली, मरूनायक चौक, चौधरियों की घाटी होते हुए मूंधाड़ा सेवगों के चौक में सम्पन्न होती है।
उक्त आयोजन में राजा सेवग, अजय शर्मा, पुरुषोत्तम सेवक, सुशील सेवग, दीनानाथ सेवग, शिवचंद भोजक, बलदेव प्रसाद सेवग, संजय शर्मा, मनु सेवग, नीरज शर्मा, प्रणव भोजक, उमेश भोजक, सीताराम सेवग, राधेश्याम सेवग, अरुण शर्मा, गुड्डा सेवग, रामजी सेवग, विष्णु सेवग, कमल, राजेंद्र शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, मोनू शर्मा आदि की टीम तैयारियों में जुटी है।
इत्र गुलाल से होगा पूजन
नागणेचीजी मंदिर पुजारी मोहित शर्मा ने बताया कि गुरुवार को खेलनी सप्तमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सायं- 6:30 से 8:00 तक (भजन संध्या), सायं 7:30 बजे (इत्र गुलाल पूजन), सायंआरती- 8:00 बजे, भोग- 9:00 बजे व रात्रि आरती का समय 11:15 बजे रहेगा।
