बैंक कर्मचारियों पर आईपीएल में खाता धारकों की जमापूंजी लगाने का आरोप

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित एचडीएफसी बैंक में बड़े घोटाले से जुड़ा मामला सामने आया है। खाताधारकों ने बैंक कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके खातों से लाखों रुपए का घोटाला किया है। उनकी जमा पूंजी गबन कर उसे आईपीएल सट्टे में इस्तेमाल की है। बताया जा रहा है कि अब तक 6 से ज्यादा बैंक खाताधारकों ने अपने अपने खातों से हुए गबन की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि, बैंक के कुछ कर्मचारियों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड, एफडी, सेल्फ चेक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे अलग-अलग माध्यमों से लाखों रूपए का गबन किया है। आरोप है कि क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में ग्राहकों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही है। किसी ग्राहक की बैंक एफडी से रकम गायब है तो किसी के चेक और नकद जमा करने के बावजूद उनके खाते खाली पड़े हैं। यही नहीं, फर्जी क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहकों ने ठगी के आरोप लगाए हैं। गबन का शिकार ग्राहक अब अपने रुपए वापस पाने की आस में जिम्मेदारों के द्वार खटखटा रहे हैं। हालांकि, ये महज आरोप हैं, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, पीडि़त ग्राहकों का कहना है कि, जब वे मामले की शिकायत करते गंज थाने पहुंचे तो उनकी किसी जिम्मेदार ने एक न सुनी। फिलहाल, इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की गई है, जहां से जांच कराकर कारर्वाई करने का आश्वासन मिला है।
