माली सैनी युवा संवाद : शिक्षा व रोजगार के मुद्दों सहित अनेक पहलुओं पर हुआ विमर्श

बीकानेर। व्यक्ति की पहचान समाज से है और समाज की पहचान व्यक्ति से है। यह उद्गार संत श्रीश्यामसुंदरदासजी महाराज ने गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में आयोजित माली सैनी युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। श्री श्यामसुंदरदासजी महाराज ने कहा कि हर समाज में एकजुटता होगी तो निश्चित रूप से समृद्ध समाज का निर्माण होगा। माली सैनी युवा संवाद कार्यक्रम में बद्री गहलोत, कांशीराम भाटी, नंदकिशोर गहलोत, झंवरलाल गहलोत, तुलसीराम पंवार, चाँदरतन रतन, मघाराम गहलोत मंचासीन रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए कन्हैयालाल भाटी ने कहा कि समाज ही नहीं देश के विकास में युवाओं का योगदान रहता है।

युवा चाहें तो समाज को विकास के मार्ग पर अग्रसित करते हुए समृद्ध व सम्पन्न समाज का निर्माण कर सकते हैं। आयोजन से जुड़े मुरली गहलोत ने बताया कि माली सैनी युवा संवाद में प्रत्येक वक्ता को लगभग तीन मिनट में अपनी बात रखने का समय दिया गया था। इस दौरान शिक्षा व रोजगार से संबंधित अधिकतम सुझाव सामने आए हैं। माली सैनी वैवाहिक समारोह संस्थान द्वारा उक्त सुझावों के डाटा को एकत्र कर आगामी योजना तैयार की जाएगी। भाटी ने बताया कि आगामी सैनी युवा संवाद कार्यक्रम मई 2025 में आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के अधिक से अधिक युवाओं को जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी बात रखते हुए हुनर प्रशिक्षण व रोजगार के शिविर लगाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन नन्दकिशोर गहलोत ने किया। उमा सांखला, मुरली गहलोत, सुरेंद्र गहलोत, हुकुमचंद कच्छावा, गौरीशंकर भाटी, मुरली पंवार, राकेश सांखला, नंदकिशोर गहलोत, एडवोकेट हरीश तंवर, सूरजरतन तंवर, संदीप भाटी, राजकुमार पंवार आदि की सहभागिता रही।
