गजब का उत्साह : रक्तदान के लिए लगी कतारें, 3781 जनों ने करवाया पंजीकरण, 801 यूनिट हुआ रक्तदान

स्व.रामकिशन सियाग की पुण्यतिथि पर लगातार 14वां रक्तदान शिविर आयोजित
बीकानेर। समाजसेवी और यूथ कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्व.रामकिशन सियाग की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नोखा रोड भीनासर स्थित स्व.रामकिशन सियाग फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा तथा पीबीएम अस्पताल ब्लड बैंक की सहभागिता से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिला देहात कांग्रेस अध्यक्ष व ट्रस्टी बिशनाराम सियाग ने इस शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं और आपातकाल के लिए संकल्प पत्र भरकर जमा करने वाले युवाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पिछले चौदह वर्षो से लगातार रक्तदान करने वाले इन रक्तदाताओं की वजह से ही शिविर सफल होता रहा है। ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित होने से सम्भाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में आपात स्थिति में भी रक्त की कमी नहीं रहती है। आयोजन समिति सहयोगी मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि सवेरे 8 बजे से ही रक्तदान करने वालों की लम्बी कतार लग गई थी जो दोपहर तक अटूट जारी रही।

दोपहर 2:00बजे तक 780 यूनिट रक्त संग्रहित हो चुकने के बाद चिकित्सकों की टीम ने रक्तसंग्रह करने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद भी काफी युवाओं के आग्रह पर कुल 801 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया। शिविर में कुल 3781 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया परन्तु रक्तदान केवल 801 लोगों का ही हो सका। शेष सभी ने रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरकर सौंपे कि आपातकाल में रक्तदान के लिए उन्हें कभी भी बुलाया जा सकता है। इस रक्तदान शिविर में पहुंचे चूरू के सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि रक्तदान के प्रति युवाओं का इतना जबरदस्त उत्साह और समर्पण पहली बार देखा है। नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी ने कहा स्व.रामकिशन सियाग की पुण्यतिथि पर हर वर्ष युवाओं में रक्तदान करने के प्रति भारी उत्साह रहता है, जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति सकारात्मक जागरूकता आई है। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि स्व. रामकिशन सियाग को श्रद्धांजलि देने का रक्तदान से अच्छा तरीका कुछ नहीं हो सकता। पूर्व मंत्री भँवर सिंह भाटी, पूर्व विधायक चेतन डूडी, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मदनगोपाल मेघवाल, लक्ष्मण कड़वासरा, डॉ राजेन्द्र मूंड, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, उरमूल डेयरी चैयरमैन नोपाराम जाखड़, समाजसेवी महावीर रांका आदि ने भी अपने वक्तव्य में युवाओं के उत्साह और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 14 वर्षों में हजारों लोगों ने रक्तदान करके बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाने का पुण्य कार्य किया है। इस शिविर में पीबीएम अस्पताल ब्लड बैंक की टीम में डॉ कुलदीप मेहरा, डॉ कालूराम मेघवाल, डॉ नितेश स्वामी व योगेन्द्र भाटी के नेतृत्व में 40 सदस्यीय टीम ने रक्तदान व रक्तसंग्रह में सहयोग किया। सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।लगातार चौदह वर्षों से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रभुराम डूडी, हेमन्त यादव, भँवर कुकणा, शिवलाल गोदारा, गिरधारी, सिंवरी चौधरी, सुषमा बारूपाल, नटसा पुरोहित, शिवओम, ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल चौहान, मोहनराम लिलड़, रामनिवास तरड़, गणपतराम सीगड़, आनन्दसिंह सोढा, सुमित कोचर, जयकिशन गहलोत, पूनमचंद भाम्भू, रामलक्ष्मण गोदारा, राजपाल कुलहरि, शिवराज गोदारा, हरिराम बाना, नरेंद्र सिंह स्याणी, विमल भाटी, मुरली गोदारा, जगदीश बिश्नोई, श्यामसिंह भाटी, मांगीलाल खीचड़, राम सिंह, अम्बाराम इणखिया, संगीलाल वर्मा, हजारी देवड़ा, आनंद व्यास, सलीम भाटी, हरीश, सुखदेव, प्रेमसुख सारण, महेंद्र खोड़ाला, धर्मचन्द, अरुण थोरी, रविन्द्र, रामप्रताप, अजय, करमा बाई संस्थान की टीम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा सद्भावीजन मौजूद रहे।
