ई-मित्र संचालक व रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार

बीकानेर, गुरूवार को जयपुर से आई सीआईडी की विशेष टीम ने महाजन से दो जनो को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जयपुर से आई सीआईडी टीम ने महाजन कस्बे से जासूसी के आरोप में ई-मित्र संचालक व रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि महाजन निवासी दीपक जिस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क करने का आरोप है। इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस को इस की जानकारी नहीं थी। दोनों आरोपियों पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क करने का आरोप है। वही इनके संपर्क पीआईओ से होने के आरोप भी बताये जा रहे है।
