महाशिवरात्रि पर बूंदाबांदी के आसार, सात जिलों में छाएंगे बादल

राजस्थान में आज से तापमान में बढ़ोतरी होगी तथा दिन में गर्मी तीव्रता से बढ़ेगी। अगले 24 से 28 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है। हालांकि, महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के अगले दिन से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस कारण 7 जिलों में बादल छाने, आंधी चलने और कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को कहीं-कहीं हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान कुछ शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने की संभावना है। 27 फरवरी से एक नया वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर और भरतपुर में बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
