अब सरकारी स्कूलों में भी होगी ऑनलाइन अटेंडेंस

बीकानेर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी अब स्टूडेंट्स की ऑनलाइन अटेंडेंस होगी। फिलहाल इस योजना को महात्मा गांधी स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है और सफल होने पर राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में इसे 25 फरवरी से लागू किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल पर सरकारी विद्यालयों में स्टूडेंट्स की ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए नई मोबाईल एंड्रोइड एप्प को हृढ्ढष्ट ने तैयार किया है। इस एप से क्लास टीचर स्वयं की स्टाफ आईडी से अपनी कक्षा के स्टूडेंट्स की उपस्थिति का विवरण दे सकेंगे। इससे स्टूडेंट्स की डेट वाइज उपस्थिति का अंकन होगा। बाद में ये डेटा स्कूल लॉगिन सहित ब्लॉक, जिला, एवं राज्य स्तर के कार्यालयों के लॉगिन पर सहज उपलब्ध होगा।
पहले चरण में इस एप्प को विभाग के समस्त स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल (कुल 134) तथा महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) उच्च माध्यमिक विद्यालयों (कुल 205 प्रथम तथा द्वितीय फेज के विद्यालय) में पायलट प्रोजेक्ट में लागू किया जाना है। इसके लिए टीचर्स की जिम्मेदारी तय की गई है। स्वयं तथा समस्त स्टाफ के मोबाइल में उक्त एप्प डाउनलोड व इन्स्टॉल करवाना। यह सुनिश्चित करना कि प्रतिदिन प्रत्येक विद्यार्थी की उपस्थिति एप्प पर अनिवार्यत: दर्ज करवाना। प्रत्येक क्लास टीचर की मैपिंग शालादर्पण पोर्टल पर सुनिश्चित करना। कक्षाध्यापक के अनुपस्थित होने पर संस्था प्रधान के लॉगिन से उपलब्ध मॉडयूल में संबंधित कक्षा के स्टूडेंट्स की उपस्थिति दर्ज करना। क्लास टीचर की ओर से दर्ज उपस्थिति एवं पोर्टल पर प्रदर्शित उपस्थिति को प्रमाणित करना। विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका व ऐप पर प्रविष्ट उपस्थिति की समानता की मॉनिटरिंग करना।
