गलत इंजेक्शन से महिला की मौत, क्लिनिक सीज

बीकानेर। लूणकरणसर में रविवार को पेट दर्द की शिकायत पर परिजन महिला को लेकर प्राइवेट क्लिनिक गए। क्लिनिक में नर्सिंगकर्मी ने जैसे ही इंजेक्शन लगाया, महिला बेहोश हो गई। नर्सिंगकर्मी ने कहा कि इंजेक्शन के कारण नींद आएगी। होश नहीं आने पर परिजन सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेने से इनकार करते हुए सरकारी हॉस्पिटल में मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कलेक्टर नम्रता वृष्णि को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
प्रशासन ने क्लिनिक को सीज कर दिया गया है। सीएमएचओ पुखराज साध ने मामले में जांच का आदेश दिया है। जांच के लिए बीकानेर दवा भंडार के प्रभारी डॉ. नवल गुप्ता की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसमें डॉ. रमेश कुमार गुप्ता और डॉ. विभय तंवर कमेटी के मेंबर हैं।
परिजनों की ये हैं मांग
सरकारी अस्पताल में काम करने वाले नर्सिंग कर्मचारी हनुमान कस्वां को निलंबित किया जाए। हनुमान कस्वां के निजी क्लिनिक को सीज किया जाए। मृतका के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। सरकार से आर्थिक पैकेज दिलाया जाए। लूणकणसर में अवैध झोलाछाप डॉक्टर्स और अवैध दुकानों पर कार्रवाई की जाए।
