12 घंटे चलेगा ईशा फाउंडेशन का महाशिवरात्रि उत्सव, पोस्टर का किया विमोचन

बीकानेर। ईशा फाउंडेशन महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन 20 फरवरी को बीकानेर जिला उद्योग संघ में किया जाएगा। गुरुवार को उक्त आयोजन के पोस्टर का विमोचन आईजी ओमप्रकाश पासवान द्वारा किया गया। ईशा फाउंडेशन बीकानेर के प्रियंक गौड़ ने बताया कि बीकानेर में पहली बार होने जा रहे इस उत्सव में 26 फरवरी को शाम 6 बजे से 27 फरवरी की प्रात: 6 बजे तक आयोजन होंगे। कोयम्बटूर में आयोजित प्रोग्राम को यहां लाइव किया जाएगा, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेवजी मध्य रात्रि में महामंत्र की दीक्षा देंगे। इस दौरान सांस्कृतिक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कलाकार, ईशा होम स्कूल के विद्यार्थी, भरत नाट्यम आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। विशेष रूप से मिडनाइट मेडिटेशन का आयोजन होगा। कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। पोस्टर विमोचन के दौरान प्रियंक गौड़, क्षितिराज बिश्नोई, नवीन चौधरी, जयंत शर्मा, अंशु शर्मा, मृदुला उपस्थित रहे।
