दिनभर बरसे बादल, बारिश ने बढ़ाई ठंडक

बीकानेर। मौसम विभाग पिछले दो-तीन दिन से बारिश की चेतावनी दे रहा था, बुधवार सुबह भी चेतावनी दी गई और दोपहर में बारिश शुरू हुई और रुक रुक कर रात्रि तक चलती रही। हालांकि एक बार तो आसमान साफ हुआ लेकिन बादलों का घिरना शुरू हुआ और बारिश शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि यह बारिश किसानों के लिए राहत भरी साबित हो रही है। बीकानेर में किसान पानी के लिए पहले से आंदोलन कर रहे हैं और नहरी किसानों को अभी दो बारी पानी का इंतजार है।
इस बीच बारानी क्षेत्र के किसानों को पानी मिल गया है। कोलायत से बीकानेर के बीच जगह-जगह बारिश जारी रही। करीब ढाई बजे गजनेर से नाल के बीच तेज बारिश ने नेशनल हाइवे पर चलने वाले वाहनों को रुकने के लिए मजबूर कर दिया। जैसलमेर रोड पर अलग-अलग टाइम में अलग अलग जगह बारिश हुई है। कोलायत, कोटड़ी, कोलायत फांटा, गजनेर सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में बारिश हुई है। बुधवार को आई बारिश ने मौसम में फिर से ठंडक कर दी और पारा भी गिर गया।
