जिम में 270 किलो की रॉड ऊपर गिरी, वेटलिफ्टिंग की नेशनल चैम्पियन यष्टिका आचार्य की दर्दनाक मौत

बीकानेर। महिला पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य की जिम में प्रैक्टिस के दौरान मौत हो गई। गोल्ड मेडलिस्ट प्लेयर की गर्दन 270 किलो की रॉड गिरने से टूट गई। हादसे के तुरंत बाद उन्हें जिम में ही फर्स्ट-ऐड देने की भी कोशिश की गई। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में युवती वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही है। पीछे ट्रेनर भी खड़ा है। इसी दौरान वेट उठाते हुए अचानक वे गिर पड़ी और स्क्वॉट्स रोड गर्दन पर आ गिरी। जानकारी के अनुसार आचार्य चौक की रहने वाली यष्टिका आचार्य (17) मंगलवार शाम करीब 7 बजे हमेशा की तरह कोच की मौजूदगी में प्रैक्टिस कर रही थीं, अचानक ही वेट उनकी गर्दन पर गिर गया। वहां मौजूद दूसरे प्लेयर्स ने वेट को उनके ऊपर से हटाया। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही यष्टिका ने गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड मेडल और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। यष्टिका आचार्य के पिता ऐश्वर्य आचार्य कॉन्ट्रैक्टर है।
