तीन आरोपी गिरफ्तार, छ: चोरिया कबूली
बीकानेर। बीकानेर में मंदिरों में लगातार हुई चोरियों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा स्पेशल टीम बनाई। टीम ने सागर पुत्र राजकुमार वाल्मीकि, पुनीत उर्फ मोडा पुत्र विकास पंडित तथा आकाश उर्फ काकू पुत्र किशोर पंडित को मंदिरों में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बांदरा बास के रहने वाले हैं। सहायक उप निरीक्षक श्याम लाल ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसएचओ ने बताया कि आरोपी पहले मंदिरों की रेकी करते थे, उसके बाद रात को वहां सेंधमारी कर दानपात्र से रुपए और भगवान की ज्वेलरी चुरा लेते। आरोपी मौज-मस्ती के लिए यह काम करते थे।
कोटगेट थाने के एसआई सुरेश भादू ने बताया कि आरोपियों ने जबरेश्वर महादेव मंदिर, गंगा मैया, रानी बाजार स्थित शिव मंदिर, रानी बाजार तथा सूरसागर स्थित करणी माता मंदिर तथा शिववैली स्थित महादेव मंदिर में चोरियां करना स्वीकारा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली स्पेशल टीम में एसएचओ गोविंद सिंह चारण, एसआई सुरेश भादू, एएसआई श्याम लाल, हेड कांस्टेबल औंकार सिंह भाटी, सुनील यादव, दीपक यादव, सवाई सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार, विजय कुमार, मांगीलाल, संपत लाल, लेखराम, नरेश कुमार, सुभाष तथा सोनू शर्मा शामिल थे।