गंगाशहर : डिवाइडर से कार उछलकर सामने आ रही इनोवा पर गिरी, एक की मौत, सात घायल

बीकानेर। नोखा रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत व सात जनों के घायल होने की सूचना बताई जा रही है। नोखा रोड एसबीआई बैंक के सामने दोपहर लगभग 2 बजे स्विफ्ट कार बीकानेर की तरफ से देशनोक की तरफ तेज गति से जा रही थी। अत्यधिक रफ्तार होने के कारण कार डिवाइडर पर चढ़ गई और संतुलन बिगडऩे से सड़क की दूसरी ओर इनोवा कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में गंगाशहर चोपड़ा बाड़ी निवासी जितेंद्र स्वामी पुत्र पुखराज (26 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया है।
इस भयंकर दुर्घटना में में दर्शना, कोमल, अनिल शर्मा और रंजीत सिंह, लक्ष्मण, मुन्नी देवी, पार्थ जोशी घायल हुए हंै। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज ट्रॉमा सेन्टर में जारी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना की मुख्य वजह बताया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त कार का नम्बर आरजे27 यूए 192 व दूसरी कार का नम्बर आरजे07सीए 05 है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक कार रोंग साइड से डिवाडर पर चढ़कर उछलती हुई दूसरी तरफ से राइट साइड में आ रही कार पर चढ़ गई। दोनों गाडिय़ों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि जोर से धमाका हुआ। इस नेशनल हाइवे पर ट्रक और ट्रोले खड़े रहते हैं। जिसके कारण नेशनल हाइवे संकड़ा हो जाता है। कई बार इन्हीं के कारण इस रोड पर हादसे होते हैं। हालांकि शुक्रवार को हुए इस हादसे के वक्त ट्रेक्टर ट्रोले दूर खड़े थे। स्थानीय निवासियों ने यहां से ट्रोले हटाने की मांग कई बार की है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
