हथियार व दो कारतूस के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार

बीकानेर। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ा है। बीएसएफ के जवान पाकिस्तान से सटी तारबंदी के पास ही दस बीडी से एक बुजुर्ग जरनैल सिंह को हथियार और दो कारतूस के साथ पकड़ा है। पूछताछ में वो कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। बाद में खाजूवाला पुलिस को मौके पर बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया। खाजूवाला पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
