विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से, फरवरी के दूसरे सप्ताह में आएगा राजस्थान का बजट
जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। सुबह 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। राज्यपाल के तौर पर बागड़े का विधानसभा में यह पहला अभिभाषण होगा। 31 जनवरी को ही विधानसभा में सदन की कर सलाहकार समिति की बैठक होगी। बीएससी की बैठक में बजट सत्र का आगे का कामकाज तय किया जाएगा। इस दौरान बजट की तारीख भी तय होगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य का बजट आ सकता है। 31 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होने के बाद तीन-चार-पांच और 6 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में बहस होगी। 6 फरवरी को मुख्यमंत्री अभिभाषण पर बहस का सदन में जवाब दे सकते हैं। विधानसभा का बजट सत्र इस बार हंगामेदार रहेगा, क्योंकि कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दों पर तैयारी कर रखी है। बिजली की समस्या से लेकर किसानों के मुद्दे और सरकार के कई फैसलों पर कांग्रेस विधानसभा में सवाल उठाएगी और सरकार को घेरेगी।