11 जनवरी तक बढ़े शीतकालीन अवकाश
बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी करते हुए कक्षा नर्सरी से आठवीं तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है। अब 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा। वहीं, बड़े बच्चों के लिए स्कूलें संचालित होंगी। आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप के मध्य नजर 11 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों में अवकाश व समय बदलाव के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया था। समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को शीतलहर और सर्दी के प्रभाव से बचाने एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा।