पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्मदिन पर महावीर रांका ने 600 जरुरतमंदों को वितरित किए जूते
बीकानेर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि स्व. वाजपेयी मार्गदर्शक व प्रेरक के रूप में जाने जाते हैं। राजनीति के यौद्धा, कवि व पत्रकार के रूप में हर मुमकिन ऊंचाइयों को छूने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के अवदानों को पूरी दुनिया याद रखेगी।
भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के कार्यालय से 600 जोड़ी जूतों के वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 600 जरुरतमंदों को सर्दी में राहत दिलाने के उद्देश्य से जूते वितरित किए जाएंगे। वितरण कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर जितेन्द्र सिंह राजवी, नरपतसिंह भाटी, रमेश सैनी, नवरतन सिसोदिया, शंभु गहलोत, तेजाराम राव, गौरीशंकर देवड़ा, लक्की पंवार, नरेन्द्र चंचल, आनन्द सिंह, राजेन्द्र सिंह राठौड़, मदन सैन, लोकेश छाबड़ा, जय उपाध्याय एवं प्रणव भोजक स्व. वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।