बोर्ड परीक्षाओं के पेपर थानें में

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित बोर्ड की परीक्षाएं नौ मार्च से शुरू होगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रश्न पत्रों के पैकेट््स का वितरण 6 मार्च को सुबह 8 बजे से जिला कोष कार्यालय से किया जाएगा।
प्रश्न पत्र प्राप्ति के लिए जिले के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के लिए नियुक्त सभी केन्द्राधीक्षक अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से 6 मार्च को सुबह आठ बजे जिला कोष कार्यालय में देंगे। इसके सफल संचालन के लिए दो मार्च को राजकीय बाउमावि मानटाउन में परीक्षा आमुखीकरण का आयोजन किया जाएगा।

सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र निकट के थानों में रखे गए है। बोर्ड परीक्षा से जुड़े सभी केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक/ अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक एवं अन्य कार्मिक की अनुमति के बिना किसी भी स्थिति में मुख्यालय का परित्याग नहीं करेंगे। आमुखीकरण में परीक्षा में नियुक्त सभी केन्द्राधीक्षक व पेपर कोर्डिनेटर्स मौजूद रहेंगे।